How to schedule whatsapp messages व्हाट्सएप्प के मैसेज को कीजिये शेड्यूल

व्हाट्सएप्प के बारे में ज्‍यादा बताने की जरूरत नहीं है, कि यह कितनी लोकप्रिय चैट और मै‍सेजिंग एप्‍लीकेशन है, हम दिन में सेंकडों बार इस एप्‍लीकेशन का प्रयोग करते हैं अौर अपने दोस्‍तों को मैसेज करते ही रहते हैं, लेकिन कभी कभी एेसा भी होता है कि जरूरी समय पर अाप अपने दोस्‍तों मैसेज करना भूल जाते है या किसी काम में व्‍यस्‍त होने के कारण मैसेज नहीं कर पाते हैं, अगर अाप फ्यूचर मैसेज भेज सकें यानि मैसेज को  शेड्यूल कर सकें तो आप अपने दोस्‍तों के जन्‍मदिन और खास मौकों पर बिना याद रखे उनको मैसेज भेज सकते हैं और उनका दिल जीत सकते हैं- 



  • इसके लिये अापको एक छोटी से एप्‍लीकेशन प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड करनी होगी।
  • Seebye Scheduler ROOT BETA  को प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कीजिये।
  • एप्‍लीकेशन को Run कीजिये।
  • नया मैसेज बनाने के लिये ‘+’ के चिन्‍ह पर क्लिक कीजिये।
  • अब मैसेज का टाइटल टाइप कीजिये, जैसे बर्थडे आदि ।
  • जिस भी दोस्‍त को मैसेज भेजना है उसे सलैक्‍ट कीजिये।
  • अब मैसेज का डेट और टाइम सैट कीजिये। 
  • सब हो गया आपका व्हाट्सएप्प मैसेज  शेड्यूल जो आपके तय किये गये टाइम पर पहॅुच जायेगा। 
Share on Google Plus

About Unknown

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment

0 comments:

Post a Comment

loading...