फेसबुक पर अभी हाल ही में ऑटो प्ले वीडियो का फीचर जोडा गया है, जिसमें कंप्यूटर और मोबाइल पर जैसे ही कोई वीडियो आता है तो वह अपने आप प्ले हो जाता है, यह फीचर पब्लिशर्स और एडवटाइजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन जिन यूजर्स का इंटरनेट डाटा का बजट कम होता है यह उनका बजट बिगाड सकता है, अगर आप भी ऑटो प्ले वीडियो से परेशान हैं तो कोई बात नहीं इसे बडी अासानी से बंद किया जा सकता है -
डेस्कटॉप यूजर्स के लिये -
- फेसबुक में लॉग-इन कीजिये।
- मेन्यू अाइकन पर क्लिक कीजिये।
- यहॉ अापको सेंटिग्स दिखाई देगा इस पर क्लिक कीजिये।
- अब यहॉ वीडियोज पर क्लिक कीजिये। इससे वीडियो सेंटिग पेज अोपन हो जायेगा।
- यहॉ अापको दो अाप्शन दिखाई देगें।
- वीडियो डिफाल्ट क्वालिटी
- ऑटो प्ले वीडियो
- आप ऑटो प्ले वीडियो के सामने बने बटन पर क्लिक कीजिये, यहॉ आपको डिफाल्ट, ऑन और ऑफ का बटन दिखाई देगा, अगर आप फेसबुक ऑटो प्ले वीडियो को बंद करना चाहते हैं तो ऑफ को सलैक्ट कीजिये।
एंड्रॉयड यूजर्स के लिये -
- फेसबुक ऐप में लॉग-इन कीजिये और सेंटिग्स पर जाईये।
- यहां हेल्प एंड सेटिंग्स' सेक्शन में जाईये और 'ऐप सेटिंग्स'.पर टैप कीजिये।
- यहाँ पर आपको 'वीडियो ऑटो प्ले' का अाप्शन दिखाई देगा। इस पर टैप कीजिये।
- इसमें आपको तीन और आप्शन मिलेगें 'ऑन', 'वाई-फाई ओनली' और 'ऑफ'।
- अगर आप फेसबुक ऑटो प्ले वीडियो को बंद करना चाहते हैं तो ऑफ को सलैक्ट कीजिये।
- और अगर आप चाहते हैं कि वीडियो केवल वाई-फाई नेटवर्क पर ही प्ले हों तो 'वाई-फाई ओनली' को सलेक्ट कीजिये।
0 comments:
Post a Comment